IPL 2024 में ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर सामने आया ये अपडेट

IPL 2024: ऋषभ पंत के आईपीएल खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने पंत को अबतक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया है.
IPL 2024

ऋषभ पंत को नहीं मिला फिटनेस सर्टिफिकेट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कार एक्सीडेंट में घायल हुए पंत लंबे समय से पिच से दूर चल रहे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ऋषभ पंत 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल लीग से वापसी कर सकते हैं. हालांकि अब जो अपडेट सामने आया है, उससे फैंस को झटका लग सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने ऋषभ पंत को अबतक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बताया था कि ऋषभ पंत को 5 मार्च तक फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा. आपको बता दें कि 2022 में पंत का एक्सीडेंट हो गया था. उन्हें लिगामेंट में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण सर्जरी करानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ेंः BCCI की नई स्कीम से पुजारा-उमेश की खुली किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए

टीम में नहीं मिली जगह

ऋषभ पंत के आईपीएल खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स को बीसीसीआई की ओर से अबतक कोई जवाब नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण पंत की फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया है.

IPL का शेड्यूल

  • 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
  • 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
  • 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
  • 24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
  • 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
  • 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
  • 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
  • 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
  • 28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
  • 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
  • 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
  • 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
  • 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
  • 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
  • 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
  • 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
  • 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
  • 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
  • 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
  • 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
  • 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे

ज़रूर पढ़ें