IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का खतरा… कंगारुओं का टूट सकता है सपना, जानें पूरा समीकरण
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले जारी हैं. इसी क्रम में सोमवार को ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, ग्रॉस आइलेट में बारिश की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 24 जून को ग्रॉस आइलेट में बारिश और तूफान की आशंका जताई है. बता दें कि सुपर-8 मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ता है, तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया जाएगा. इस स्थिति में टीम इंडिया पांच पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
उधर, ऑस्ट्रेलिया एक अंक लेकर संकट की स्थिति में पहुंच जाएगी. उसके कुल तीन अंक हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में कंगारुओं को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले के परिणम पर निर्भर रहना होगा. आपको बता दें, यदि इस मैच में अफगानिस्तान जीतती है, तो वो चार अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. तब ऑस्ट्रेलिया का पत्ता कट जाएगा. वहीं, बांग्लादेश इस मुकाबले को अपने नाम करती है, तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही बाहर हो जाएंगे. फिर ऑस्ट्रेलिया तीन अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. इससे पहले आइए जान लेते हैं भारत vs ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी रहा है.
टी20 इंटरनेशनल में भारत vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 31
भारत जीता: 19
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1
टी20 वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 5
भारत जीता: 3
ऑस्ट्रेलिया जीता: 2
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा/संजू सैमसन/रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.