“नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाम ऑस्ट्रेलिया”, भारतीय कप्तान सूर्या ने बताया टी20 वर्ल्ड कप में अपना ड्रीम फाइनल

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड के 10वें संस्करण का आगाज 7 फरवरी और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा.
Surya Kumar Yadav

सुर्यकुमार यादव

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड के 10वें संस्करण का आगाज 7 फरवरी और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान करने के लिए मुंबई में एक खास कार्यक्रम रखा गया. जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर शामिल हुई. इसी इवेंट के दौरान भारत के टी20 कप्तान सूर्या ने इस टीम के खिलाफ फाइनल खेलने की इच्छा जताई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहते हैं फाइनल

इस इवेंट के दौरान जतिन सप्रू ने भारतीय टी20 कप्तान सुर्यकुमार यादव से सवाल किया कि अगर भारत 2026 T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता है, तो आप फाइनल में किससे मुकाबला करना चाहेंगे? इस सूर्या ने जबाव दिया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला जाएगा. महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी सूर्या की इस बात का समर्थन किया. इसके बाद जतिन ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी यह सवाल किया. जिस पर रोहित ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ती की कौन सी टीम से फाइनल खेले, बस चाहता हुं कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीते.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के मैच

7 फरवरी – बनाम USA (मुंबई)
12 फरवरी – बनाम नामीबिया (दिल्ली)
12 फरवरी – बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
12 फरवरी – बनाम नीदरलैंड्स (अहमदाबाद)

ज़रूर पढ़ें