T20 World Cup: कब भारत लौटेगी टीम इंडिया? बारबाडोस की PM ने बताया मौसम का हाल, बोलीं- अगले छह से 12 घंटे…
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम बेरिल तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई है. इस बीच टीम इंडिया के स्वदेश वापसी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने अगले छह से 12 घंटों में हवाईअड्डे के चालू होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटे में मौसम के पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है.
बता दें कि बेरिल को चौथे कैटेगरी के तूफान में रखा गया है और इसके चलते बीते कुछ दिनों से बारबाडोस में शटडाउन लगाया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली विश्व विजेता टीम, उसका सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण यहां फंस गया है. टीम इंडिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता. लेकिन उसके बाद से टीम की वतन वापसी नहीं हो पाई है.
बारबाडोस में भयंकर तूफान, कर्फ्यू के कारण सभी उड़ानें रद्द होने से फंसी भारतीय क्रिकेट टीम #Barbados #IndianCricketTeam #HeavyRain #VistaarNews pic.twitter.com/OQIEDFPP7s
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2024
दूसरी बार भारत ने जीता खिताब
भारतीय टीम शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इससे पहले 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था.
ये भी पढ़ेंः ‘प्रिय नरेंद्र मोदी सर…’, विराट-रोहित ने इस अंदाज में प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंसे हैं. टीम इंडिया को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और उसके बाद भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. सूत्रों ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी मौसम ठीक होने और बारबाडोस एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. टीम इंडिया की स्वदेश वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार है. यहां आने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा.