IND vs NZ: वडोदरा ODI में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात, विराट कोहली ने खेली 93 रनों की शानदार पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार 93 रनों की पारी खेली.
India Vs New Zealand 1st ODI: वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारत को 301 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 93 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली.
301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद रोहित 26 रन बनाकर आउट हो गए. शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद विराट (93) मैदान पर आए और आते ही तेजी से रन बटोरने लगे. दूसरी तरफ शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए. वहीं चोट के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए.
जेमिसन ने मैच रोमांचक बना दिया था
एक वक्त टीम इंडिया आसानी से मैच जीतने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन काइल जेमिसन ने कोहली और श्रेयस के बाद रवींद्र जाडेजा का विकेट 12 रनों के भीतर लेकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था. इस तेज गेंदबाज ने 4 विकेट झटककर मेहमान टीम को मैच में वापस ला दिया था. लेकिन, हर्षित राणा ने 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दबाव काफी हद तक कम कर दिया. इसके बाद चोट से जूझ रहे वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए. अंत में, सुंदर के साथ मिलकर केएल राहुल (29 नाबाद) ने टीम को जीत दिलाई.
कोहली से आगे अब केवल सचिन
विराट कोहली ने 93 रनों की इस पारी के दौरान एक और मुकाम हासिल किया. विराट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली को कुमार संगकारा के 28,016 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 42 रनों की जरूरत थी. उन्होंने भारत की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल कर लिया. इस लिस्ट में अब कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34,357 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 300 रन
इसके पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे. मेहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरेल मिचेल ने बनाए, उन्होंने 84 रनों की पारी खेली. वहीं कॉन्वे ने 56 और निकोल्स ने 62 रनों की पारी खेली. जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिध कृष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढे़ं: T20 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन की तैयारी शुरु, ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह से ले रहे हैं स्पेशल ट्रेनिंग, VIDEO वायरल