कटक में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा, पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक के ‘तूफान’ के बाद गेंदबाजों का कहर

कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
Team India defeated South Africa by 101 runs in the first T20.

टीम इंडिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हरा दिया.

IND vs SA 1st T20: कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. हार्दिक पांड्या (नाबाद 59) की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन मेहमान टीम महज 74 रनों पर ही ढेर हो गई.

भारत की तरफ से चार गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 शिकार किए. जबकि बल्ले से जौहर दिखाने वाले हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट लिया. इसके अलावा शिवम दुबे ने एक विकेट अपने नाम किया.

176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अर्शदीप ने पहले ही ओवर में झटका दिया और डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद स्टब्स को अपने अगले ओवर में आउट करके मेजबानों को मुश्किल में डाल दिया. मारक्रम और ब्रेविस ने जरूर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अक्षर ने मारक्रम को और फिर पहली ही गेंद पर हार्दिक ने डेविड मिलर को पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी.

ये भी पढे़ं: ‘सीमा पार कर दी गई’, गर्लफ्रेंड की गलत तरीके से फोटो खींचने को लेकर पपाराज़ी पर भड़के हार्दिक पांड्या

महज 74 रनों पर सिमटी मेहमान टीम

दूसरी तरफ, फेरेरा और यान्सन को वरुण चक्रवर्ती ने चलता कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रेविस ने बनाए. उन्हें 22 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने आउट कर अफ्रीका की रही-सही उम्मीदों को भी समाप्त कर दिया. इस तरह पूरी टीम महज 74 रनों पर ही सिमट गई.

हार्दिक की विस्फोटक पारी

इसके पहले, भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने नाबाद 59 रन, तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रनों की पारी खेली थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके.

ज़रूर पढ़ें