IND vs OMA: ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs OMA: एशिया कप 2025 में आज भारत और ओमान के बीच 12वं मैच खेला जा रहा है. यह मैच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. ओमान के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक है. इस मैच में उतरने के साथ ही भारतीय टीम 250 टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की दुसरी टीम बन गई है.
भारत का 250वां टी20 मैच
भारतीय टीम के लिए ओमान के खिलाफ यह मैच बड़ा खास है. यह टीम का 250वां मैच है. इसके साथ भारतीय टीम 250 टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम में बन गई है. वहीं, रिकॉर्ड भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने 275 टी20 मैच खेले हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 15 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 140 रन बना लिए है. संजू सैमसन 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
माइलस्टोन टी20 मैच में भारत के कप्तान
पहला मैच – वीरेंद्र सहवाग
50वां मैच – एमएस धोनी
100वां मैच – विराट कोहली
150वां मैच – विराट कोहली
200वां मैच – हार्दिक पांड्या
250वां मैच – सुर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें: IND vs OMA LIVE: टीम इंडिया की खराब शुरुआत, शुभमन गिल 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन
ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव