Team India: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, अय्यर-शमी की वापसी संभव, ऐसा हो सकता है स्क्वाड

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, जबकि शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बन सकते हैं.
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा है. इस बार टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान और यूएई में आयोजित किया जा रहा है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

भारतीय टीम के चयन पर निगाहें

आईसीसी ने सभी देशों के लिए अपनी टीमों का ऐलान करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तय की है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, जबकि शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बन सकते हैं. विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत की संभावनाएं मजबूत हैं, जबकि संजू सैमसन को इस बार निराशा हाथ लग सकती है.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. वहीं, युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी भी चयनकर्ताओं की नजर में हैं, जिन्होंने हाल ही में दमदार प्रदर्शन किया है.

स्पिन और तेज गेंदबाजी यूनिट

स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का चयन लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि कुलदीप की फिटनेस पर अंतिम फैसला होगा, और उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का चयन संभावित है. अर्शदीप के बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आएगी.

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत ने लगाई विकेट की झड़ी, 5 मैचों में बटोरे 24 विकेट

ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत (दुबई)
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत (दुबई)
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)

ज़रूर पढ़ें