ओवल टेस्ट के बाद WTC Ranking में टीम इंडिया को फायदा, इंग्लैंड को तगड़ा नुकसान, जानें लेटेस्ट रैंकिंग
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल
WTC Ranking: ओवल में खेले गए एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट में भारत ने दमदार जीत हासिल की. भारत में मेजबानों को 6 रन से मात दे दी है. इस जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हो गई. भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत का WTC रैंकिंग में फायदा हुआ है. वहीं, इंग्लैंड को नुकसान हुआ है. अब लेटेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर आ गई है.
भारत को हुआ फायदा
टीम इंडिया को ओवल टेस्ट जीत के बाद WTC रैंकिंग में फायदा हुआ है. इस मैच से पहले टीम चौथे स्थान पर थी और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर थी. लेकिन इस जीत के बाद दोनों टीमों की जगब बदल गए हैं. भारत का जीत प्रतिशत अब 46.67 हो गया. इंग्लैंड को एक स्थान का नुकसान हो गया है. WTC रैंकिंग में पहले स्थान की बात करें तो 100 के जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स, तेज गेंदबाज की दिलेरी ने जीता सबका दिल
भारत ने दर्ज की 6 रन से जीत
भारत ने इंग्लैंड को यशस्वी जायसवाल के शतक और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के दम पर 374 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड को रूट और ब्रूक के शतकों ने जीत के करीब तो पहुंचा दिया. लेकिन दूसरे बल्लेबाजी उनकी कोशिश को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए. अंत में टीम को 6 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत के मोहम्मद सिराज ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट निकाले. इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई. बता दें कि सीरीज का एक टेस्ट ड्रॉ रहा था.