Team India: साउथ अफ्रीका दौरे पर गौतम गंभीर की जगह ये पूर्व खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का हेड कोच

रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ जाएंगे, जो 11 नवंबर को शुरू होने वाला है. ऐसे में गंभीर साउथ अफ्रीका दौरे में भारतीय टीम के साथ नहीं जा सकेंगे.
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी. यह सीरीज 8 नवंबर से डरबन में शुरू होगी, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के हेड कोच के रूप में इस बार गौतम गंभीर नहीं होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ जाएंगे, जो 11 नवंबर को शुरू होने वाला है. ऐसे में गंभीर साउथ अफ्रीका दौरे में भारतीय टीम के साथ नहीं जा सकेंगे.

गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जाएगी. लक्ष्मण ने पहले भी राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है. लक्ष्मण वर्तमान में NCA के हेड हैं और अंडर-19 टीम के हेड कोच भी हैं. 2022 में उनकी कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार संतुलन देखने को मिल रहा है. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संजू सैमसन और जितेश शर्मा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. टीम में आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी शामिल हैं. वहीं, ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल टीम को मजबूती देंगे.

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल

साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

8 नवंबर: पहला टी20, डरबन
10 नवंबर: दूसरा टी20, गकेबरहा
13 नवंबर: तीसरा टी20, सेंचुरियन
15 नवंबर: चौथा टी20, जोहानिसबर्ग

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ए टीम ने पहली बार जीता ACC इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को फाइनल में दी मात

ज़रूर पढ़ें