नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक विश्व विजेताओं का विजय जुलूस, लाखों फ़ैन्स ने अपने हीरोज को किया चीयर, दिखा अद्भुत नजारा
Team India Welcome: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित ब्रिगेड गुरुवार को भारत लौटी. 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी. उन्हें स्पेशल फ्लाइट के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाया गया है.
टीम इंडिया सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद टीम दूसरी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई पहुंची. जिसेक बाद सभी खिलाड़ी नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स पहुंचें. यहां से वह खुली छत वाली बस में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम तक विजयी जुलुस के तहत परेड किया. इसके बाद टीम वानखेड़े में पहुंची. जहां वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का बीसीसीआई द्वारा सम्मान किया गया और टीम को 125 करोड़ का चेक सौंपा गया.