Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को दी मात, जीत के बाद हर खिलाड़ी को मिली इतनी प्राइज मनी

Hockey Asia Cup 2025: इससे पहले टीम ने 2017 में आखिरी बार इस खिताब को जीता है. अब 8 साल बाद एक बार फिर टीम एशिया चैंपियम बनी है. भारत के लिए दिलप्रीत सिंह, सुखतीज सिंह और अमित रोहिदास ने 4 गोल दागे.
Hockey Asia Cup 2025

भारतीय टीम ने जीता एशिया कप का खिताब

Hockey Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने जीत लिया है. बिहार के राजगीर में साउथ कोरिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 4-1 से दमदार जीत दर्ज की है. इससे पहले टीम ने 2017 में आखिरी बार इस खिताब को जीता है. अब 8 साल बाद एक बार फिर टीम एशिया चैंपियम बनी है.

भारत के लिए दिलप्रीत सिंह, सुखतीज सिंह और अमित रोहिदास ने 4 गोल दागे. भारतीय टीम ने यह जीत दोहरी खुशी लेकर आई है. टीम ने जीत के साथ 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह वर्ल्ड कप नीदरलैंड और बेल्जियम में खेला जाना है.

हॉकी इंडिया ने किया इनाम का ऐलान

भारतीय टीम ने मैच की दमदार शुरुआत की थी. टीम ने पहले 30 सेकेंड में ही गोल दाग दिया. इसके बाद पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और 3 गोल दाग दिया. भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने दो और सुखतीज सिंह-अमित रोहिदास ने एक-एक गो दागे. मैच के आखिरी पलों में साउथ कोरिया ने भी एक गोल मार दिया. टीम की इस दमदार जीत पर हॉकी इंडिया ने टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 3-3 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. इसके साथ टीम के स्पोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या क्रिकेट के बाद एक्टिंग में नजर आएंगे एमएस धोनी? एक्टर आर माधवन के साथ वीडियो से अटकलें तेज

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

भारतीय हॉकी टीम की इस दमदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है.”

ज़रूर पढ़ें