टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir को ISIS से मिली जान मारने की धमकी, FIR दर्ज
गौतम गंभीर
Gautam Gambhir: एक तरफ जहां पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के शव उनके घर पहुंचाए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच को जान से मारने की धमकी दी. गंभीर को ISIS कश्मीर से धमकी दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को मिली धमकी के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है.
इधर, गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के SHO और मध्य दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया. खतरे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस गहनता से इस मामले की जांच करेगी और गंभीर और उनके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी.
दर्ज FIR के मुताबिक, गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को धमकी भरे ईमेल मिले थे. एक ईमेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया. दोनों में ‘आई किल यू’ (I Kill U) संदेश लिखा था. यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था.
यह भी पढ़ें: ‘जितना सहना था सह लिया, अब बस…’ पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व मेजर Khushboo Patani का Video Viral
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की गौतम गंभीर ने निंदा की. पहलगाम में मंगलवार को बायसन घाटी में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें एक विदेशी नागरिक भी है.