Rishabh Pant की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर

युवक रजत, जिसने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे के दौरान जान बचाई थी, अब खुद अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. उसकी प्रेमिका मनु कश्यप की मौत हो चुकी है.
Rishabh Pant

रजत और ऋषभ पंत

Rishabh Pant: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े आत्महत्या का कदम उठा लिया. युवक रजत, जिसने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे के दौरान जान बचाई थी, अब खुद अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. उसकी प्रेमिका मनु कश्यप की मौत हो चुकी है.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 9 फरवरी की रात की है, जब पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव के रहने वाले 25 साल के रजत और 21 साल की मनु कश्यप ने जहर खा लिया. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन वे अलग-अलग जातियों से थे, जिस कारण उनके परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी.

बताया जा रहा है कि परिवारों ने जबरन उनकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मनु कश्यप की मौत हो गई, जबकि रजत की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

ऋषभ पंत की बचाई थी जान

रजत वही लड़का है जिसने पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाई थी. दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय ऋषभ पंत की कार गुरुकुल नारसन हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कार में आग लग गई थी, लेकिन रजत और एक अन्य युवक ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला और समय पर पुलिस को सूचना दी, जिससे ऋषभ की जान बच सकी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI Live: अहमदाबाद वनडे में भारत को लगा दूसरा झटका, अर्धशतक लगाकर लौटे कोहली, स्कोर 180 पार

ऋषभ पंत ने दी थी स्कूटी गिफ्ट

ऋषभ पंत ने अपने जीवन के इस संकटपूर्ण क्षण में मदद करने के लिए रजत की सराहना की थी और उसे आभार स्वरूप एक स्कूटी गिफ्ट की थी. लेकिन आज वही रजत खुद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई साजिश शामिल है.

ज़रूर पढ़ें