दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 27 साल की उम्र में लिया संन्यास, बताई ये वजह
Aryaman Birla: क्रिकेटर आर्यमान बिड़ला ने क्रिकेट को बहुत कम उम्र में अलविदा कह दिया है. आर्यमान उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं. आर्यमान दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. उनकी नेटवर्थ 70000 करोड़ से भी ज्यादा है. 27 साल के आर्यमान ने हाल ही में मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है.
आर्यमान बिड़ला ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “मैं खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा था. मैंने अपने आप को काफी पुश किया, लेकिन मुझे लगा कि मेरी मेंटल हेल्थ और सेहत बाकी चीजों से पहले हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि वह इस समय को आत्मविश्लेषण और नई खोजों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.
आर्यमान का क्रिकेट करियर
1997 में मुंबई में जन्मे आर्यमान बिड़ला ने क्रिकेट की शुरुआत मध्य प्रदेश के रीवा से की. उन्होंने मध्य प्रदेश की रणजी टीम का हिस्सा बनकर नौ फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 414 रन बनाए. उनके रिकॉर्ड में एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने चार लिस्ट-ए मैच भी खेले, लेकिन इन मैचों में वह सिर्फ चार रन ही बना पाए. आर्यमान आईपीएल में राजस्थान का हिस्सा रहे हैं, लेकिन कभी कोई मैच नहीं खेला.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में इस नंबर पर खेलेंगे राहुल, गिल की होगी वापसी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11
बिजनेस की ओर रुख
क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद आर्यमान ने अपने परिवार के बिजनेस की जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया. 2023 में उन्हें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का डायरैक्टर बनाया गया. इसके साथ ही, वह आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन और ग्रासिम इंडस्ट्री के भी डायरैक्टर हैं. आर्यमान अब पूरी तरह से अपने परिवार की बिजनेस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.