IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नें टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं यह 4 खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल
IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी लीड्स पहुंच चुके हैं और इस हाई वोल्टेज सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए चुनौतीपुर्ण हो सकती है. विराट, रोहित और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद यह टीम की पहली सीरीज है. ऐसे में टीम के लिए यह 4 खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने सेना देशों में अपना लोहा मनवाया है. केएल ने टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड दौरे पर भी दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में 39 के औसत से 315 रन बनाए थे. टीम को राहुल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके अलावा पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला बोला था. वे इस सीरीज में टीम की बल्लेबाजी की रीड साबित हो सकते हैं.
ऋषभ पंत
पंत हमेशा से ही अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका रिकॉर्ड भी सेना देशों के खिलाफ शानदार है. उन्होंने 2021-2022 इंग्लैंड दौरे पर भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था. पंत ने 5 मैचों की 9 पारियों में 349 रन बनाए थे. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. पंत टेस्ट क्रिकेट में भी अपना आक्रामक खेल बरकरार रखते हैं, जो उन्हें घातक बनाता है.
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा अपने ऑलराउंड खेल के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली और आर अश्विन के संन्यास के बाद अब वे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. उनके ऊपर अब मुश्किल समय में टीम का हौसला बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी और वे मैच में कभी भी गेंद या बल्ले से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं. उन्होंने पिछले इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की 9 पारियों में 287 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा गेंद से उन्होंने 6 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस दमदार गेंदबाज की हुई वापसी
जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. फिर चाहे वनडे हो या टी20 वे टीम के सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. लेकिन बुमराह सभी 5 मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. वर्क लोड मैनेजमेंट के लिए उनको केवल 3 मैच ही खिलाए जा सकते हैं. उन्होंने पिछले इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके थे.