क्या इस बार टूट पाएंगे IPL के ये रिकॉर्ड? सालों से है अटूट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 के सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ सका. उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे. इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे.
IPL 2025

आईपीएल 2025

IPL 2025: कल से आईपीएल के 18वें सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हर साल आईपीएल में खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड बनाते हैं और कई टूट जाते हैं. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो सालों से अटूट हैं.

क्रिस गेल की सबसे तेज शतक

आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. यह अब तक की सबसे तेज आईपीएल शतक है. इस रिकॉर्ड के करीब डेविड मिलर (38 गेंद) पहुंचे थे, लेकिन इसे तोड़ नहीं सके.

9 साल से अटूट रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 के सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ सका. उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे. इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. शुभमन गिल 2023 में इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे, लेकिन 890 रन बनाकर चूक गए.

सबसे ज्यादा लगातार जीते गए मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014-15 में लगातार 10 आईपीएल मैच जीते थे, जो अब तक का सबसे लंबा जीत का सिलसिला है. अगर टी20 क्रिकेट की बात करें, तो केकेआर ने चैम्पियंस लीग टी20 मिलाकर 14 लगातार जीतें दर्ज की थीं.

आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की साझेदारी की थी. इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने कोहली (109 रन) और डिविलियर्स (129 रन) शतक लगाए थे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक

भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक ली हैं. यह उपलब्धि उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हासिल की थी.

यशस्वी जायसवाल की सबसे तेज फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 2023 में KKR के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. यह आईपीएल में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस चोटिल खिलाड़ी की जगह खेल सकते हैं शार्दुल ठाकुर, ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

एक मैच में 17 छक्कों का रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलते हुए एक मैच में 17 छक्के जड़े थे. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक आईपीएल पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इसी मैच में गेल ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया था.

एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा 37 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा के नाम है. 2011 में क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ 37 रन बनाए थे. और 2021 में जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन बनाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

ज़रूर पढ़ें