Mohmmad Siraj से लेकर Karun Nair तक… Champions Trophy के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान मोहम्मद सिराज, करुण नायर और संजू सैमसन को नहीं मिली जगह.
Karun Nair and Mohmmad Siraj

करुण नायर और मोहम्मद सिराज

Mohmmad Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इस बार टीम में चयन के दौरान युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. लेकिन टीम से कई बड़े नाम गायब हैं.

मोहम्मद सिराज बाहर

इस टीम चयन में एक बड़ा नाम जो गायब है, वह है मोहम्मद सिराज का. पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उसमें सिराज के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 44 मैचों में 71 विकेट निकाले हैं. अगर वनडे में हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो पिछेल 17 वनडे मैचों में केवल दो मैचों में ही बिना विकेट के रहे हैं. वहीं 2022 में डेब्यू के बाद उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 71 विकेट निकाले हैं. सिराज की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.

करुण नायर को नहीं मिला मौका

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे करुण नायर इस बार भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 752 रन बनाने वाले नायर ने अपनी काबिलियत साबित की थी. करुण नायर को टीम में शामिल न करने के सवाल पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, “750 से ज्यादा का औसत वाकई शानदार है, लेकिन यह 15 लोगों की टीम है. ऐसे में सभी को शामिल करना संभव नहीं है.”

करुण नायर के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैचों की 7 पारियों में 752 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. पिछले 7 मैचों में उन्होंने लगातार 50+ का स्कोर किया है. उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की, लेकिन शायद टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें बाहर रखा गया.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की वापसी, गिल को बड़ी जिम्मेदारी

संजू सैमसन भी बाहर

संजू सैमसन को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. हालांकि, सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं. वे टीम में ओपनिंग और विकेट कीपिंग दोनों ऑप्शन देते पर केएल राहुल के अनुभव को प्राथमिकता दी गई है. सैमसन घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे का भी हिस्सा नहीं थे. इनके अलावा रितूराज गायकवाड़, ईशान किशन और युजवेन्द्र चहल को भी मौका नहीं दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें