IPL 2025: डेवोन कॉन्वे और तिलक वर्मा ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हुए हैं रिटायर्ड आउट, पूर्व क्रिकेटरों ने कही ये बात
डेवोन कॉन्वे और तिलक वर्मा
IPL 2025: कल पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबल में 18वें सीजन का दूसरा रिटायर्ड आउट देखने को मिला. 220 रन के बड़े स्कोर का पीछा कर रही चेन्नई ने ओपनिंग बल्लेबाजी डेवोन कॉन्वे को 18वें ओवर में रिटायर्ड आउट करार दे दिया. यह इस सीजन में दूसरा मौका है जब किसा बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट दिया गया है. इससे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुकाबल में तिलक वर्मा को भी रिटायर्ड आउट दिया गया था. दोनों टीमों के इस फैसले से क्रिकेट पंडितों और एक्सपर्ट्स ने असहमति जताई है.
चेन्नई ने कॉन्वे को किया रिटायर
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 220 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई की ओर से डेवोन कॉन्वे ने रचिन के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन कॉन्वे ने काफी धीमी पारी खेली. जब उन्हें रिटायर्ड आउट किया गया तब 49 गेंदों में 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. किसी बल्लेबाज के रिटायर्ड आउट होने के बाद नया बल्लेबाज क्रीज पर आता है, तो यह जरूरी नहीं कि वो आते ही बड़े शोट्स लगाने लगे. कल के मैच में कॉन्वे की जगह जडेजा को उतारा गया. उन्होंने 5 गेंदों में 9 रन की पारी खेली.
देर से लिया फैसला- चावला
चेन्नई सुपर किंग्स के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने अपनी राय दी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस फैसले पर हैरानी जताई. वहीं, पियूष चावला और वसीम जाफर ने कहा की मैनेजमेंट ने कॉन्वे को रिटायर करने का फैसला काफी देर से लिया. वीरेंद्र सहवाग ने भी चेन्नई के इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा कि रिटायर करने का फैसला ठीक था. लेकिन काफी देर से लिया गया.
लखनऊ के खिलाफ तिलक वर्मा भी हुए रिटायर
आईपीएल 2025 के 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को 204 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए तिलक वर्मा बड़े शोट्स नहीं लगा पा रहे थे. इसके टीम के हेट कोच जयवर्धने ने उन्हें रिटायर कर दिया. इस फैसले पर भी कई दिग्गजों ने अपनी असहमती जताई थी.
यह भी पढ़ें: GT vs RR: आज अहमदाबाद में भिड़ेंगी गुजरात और राजस्थान, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL में रिटायर्ड आउट होने वाले खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन (बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स , वानखेड़े, 2022)
अथर्व तायडे (बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला, 2023)
साई सुदर्शन (बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद, 2023)
तिलक वर्मा (बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025)
डेवोन कॉन्वे (बनाम पंजाब किंग्स, न्यू चंडीगढ़, 2025)