इस बार एक भी मैच घरेलू मैदान पर नहीं खेल पाएगी ये टीमें, जल्द जारी होगा IPL 2025 शेड्यूल!
IPL 2025
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले एक हफ्ते के अंदर IPL 2025 का शेड्यूल घोषित किया जाएगा.
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए निराशाजनक खबर है. इस बार दो टीमें अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेल पाएंगी, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं.
IPL 2025 का आगाज 21 मार्च से
IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. यह जानकारी हाल ही में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी थी. खबरों के मुताबिक, ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा सकता है. IPL 2024 के फाइनल में KKR ने SRH को हराया था, ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अहमदाबाद वनडे में पंत-जायसवाल की हो सकती है एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
दिल्ली कैपिटल्स को झटका
IPL 2025 सीजन में दिल्ली को एक भी घरेलू मैच अपने मैदान में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली को अपने सभी घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलने होंगे. राजस्थान रॉयल्स को भी अपने दो घरेलू मैच किसी अन्य मैदान पर खेलने होंगे. हालांकि, अभी इस फैसले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.