Virat Kohli के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़े हजारों फैंस, लगी 2 किलोमीटर लंबी लाइन
विराट कोहली
Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली जब गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद मैदान पर उतरे हैं, तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का माहौल देखने लायक है. घरेलू क्रिकेट में इतने लंबे समय बाद कोहली को खेलते देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े. स्टेडियम के बाहर टॉस से पहले ही दर्शकों की लंबी कतारें लग गईं, जिनकी लंबाई लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक थी.
स्टेडियम में बना इंटरनेशनल मैच जैसा माहौल
रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में आमतौर पर भीड़ कम ही देखने को मिलती है, लेकिन विराट कोहली की मौजूदगी ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया. कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी को देखने हजारों की संख्या में दर्शक देखने पहुंचे. सुबह से ही गेट के बाहर 1 से 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच के पहले दिन लगभग 16000 हजार लोग देखने पहुंचे हैं.
स्टेडियम के अंदर और बाहर ऐसा माहौल था, मानो कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा हो. दर्शकों ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाए और जब कोहली मैदान में उतरे तो स्टेडियम गूंज उठा. कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी के क्रेज को इस बात से समझा जा सकता है कि पहले इस मैच को ब्रोड्कास्ट प्लान में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन बाद में इसको शामिल किया गया.
स्टेडियम में घुसा फैन
‘कोहली-कोहली’ के नारों के बीच जब मैच शुरु हुआ तो थोड़ी ही देर में एक फैन मैदान में बैरिकेड़िंग को पार कर विराट कोहली के पास पहुंचा. उनके पास जाते ही वो पैर छुने लगा. इसके बाद कई सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और मैदान से बाहर ले गए. विराट कोहली पीछे से सुरक्षाकर्मियों को इशारा कर रहे थे कि उस फैन को मारें नह
कोहली की लाल गेंद में वापसी
विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनके फैंस के प्यार में कोई कमी नहीं आई है. रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी को फैंस ने एक खास मौके की तरह सेलिब्रेट किया. दिल्ली की टीम इस समय एलीट ग्रुप D के अपने आखिरी ग्रुप मैच में रेलवे के खिलाफ खेल रही है. हालांकि, दिल्ली की टीम इस सीजन में नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन फैंस के लिए इस मैच की सबसे बड़ी खासियत विराट कोहली की मौजूदगी रही.
यह भी पढ़ें: ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, तिलक वर्मा की लंबी छलांग, हार्दिक पांड्या टॉप ऑलराउंडर