“कुछ घंटों में मर सकता था”, तिलक वर्मा ने 2022 में हुई गंभीर बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट में तिलक वर्मा एक उभरते सितारे हैं. वर्मा लगातार दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पहले आईपीएल में मुंबई इंडियस के लिए और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं.
Tilak Varma Health Struggle Cricket Break

तिलक वर्मा

Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट में तिलक वर्मा एक उभरते सितारे हैं. वर्मा लगातार दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पहले आईपीएल में मुंबई इंडियस के लिए और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ एशइया कप 2025 के फाइनल मैच में भी अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. हाल ही में तिलक ने एक इंटरव्यू में अपनी बिमारी को लेकर खुलकर बात की है. साल 2022 में उनको रैबडोमायोलिसिस नाम की बिमारी हो गई थी.

2022 में हुई थी गंभीर बिमारी

गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में तिलक वर्मा ने अपनी इस गंभीर बिमारी के बारे में बताया है. तिलक ने कहा, “पहले आईपीएल के बाद, मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. मैं टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, घरेलू क्रिकेट खेल रहा था, ए सीरीज़ खेल रहा था, कैंप में जा रहा था और आराम के दिनों में भी मैं जिम में रहता था. इस चक्कर में, मैंने रिकवरी को नज़रअंदाज़ कर दिया और अपने शरीर को ठीक होने का समय नहीं दिया. बाद में मुझे रैबडोमायोलिसिस होने का पता चला.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कहा कि अगर कुछ घंटे और देर हो जाती, तो बीमारी जानलेवा हो सकती थी. मेरी मांसपेशियाँ इतनी अकड़ गई थीं कि IV सुइयाँ भी टूट जातीं. अस्पताल में मुझे इतनी तकलीफ़ हुई कि मेरी माँ को एक महीने तक मुझे हाथ से खाना खिलाना पड़ा.” तिलक ने बताया की मुंबई टीम के मालिक अकाश अंबामी ने भी उनकी काफी मदद की थी.

यह भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में भारत, अब इस टीम से होगी भिड़ंत!

ज़रूर पढ़ें