T20 WC से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, तिलक वर्मा की हुई इमरजेंसी सर्जरी, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर!

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी 'टेस्टिकुलर टॉर्शन' की सर्जरी की गई है.
Tilak Verma

तिलक वर्मा

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ‘टेस्टिकुलर टॉर्शन’ की सर्जरी की गई है. इसके बाद तिलक अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. साथ ही, अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

राजकोट में बिगड़ी तबीयत, करानी पड़ी सर्जरी

तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे और राजकोट में थे. बुधवार की सुबह नाश्ते के बाद उन्हें पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द महसूस हुआ. उन्हें तुरंत राजकोट के गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन के बाद डॉक्टरों ने ‘टेस्टिकुलर टॉर्शन’ की पहचान की और तत्काल सर्जरी की सलाह दी.

रिकवरी में लगेगा समय

इस तरह की सर्जरी के बाद खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट होने में 3 से 4 सप्ताह का समय लगता है. 21 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से तिलक का बाहर होना लगभग तय है. वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ भारत के मैच से होना है. तिलक के पास फिट होने के लिए अब एक महीने से भी कम का समय है, जो भारतीय चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की फिटनेस को मिली ‘हरी झंडी’, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे कोहराम!

एशिया कप के हीरो की खलेगी कमी

तिलक वर्मा पिछले एक साल से भारत के टी20 सेटअप में लगतार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 69 रनों की मैच मैच विनिंग इनिंग खेलकर भारत को खिताब जिताया था. उनके पास दबाव में बल्लेबाजी करने की अद्भुत क्षमता है, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनका चोटिल होना भारत के मध्यक्रम के लिए एक बड़ी क्षति है. अगर तिलक टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है.

ज़रूर पढ़ें