IPL 2024: ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, देखें इस लिस्ट में कितने भारतीय

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला 22 मार्च को सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच खेले जाएगा.
IPL 2024

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला 22 मार्च को सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच खेले जाएगा. इस लीग में नए रिकॉर्ड बनना और टूटना आम बात है. हालांकि, आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर 2023 में हुए ऑक्शन में भी कई नए रिकॉर्ड को बनते देखा गया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स को 20.50 करोड़ रुपये देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम का हिस्सा बनाया.

दिसंबर 2023 में हुए ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये के साथ मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऐसे में हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के नाम और देखते हैं कि इस लिस्ट में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: इन बल्लेबाजों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में देखें नाम

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास 

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. स्टार्क के लिए केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर बाजी मारी. स्टार्क अब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दुबई में हुए इस ऑक्शन में स्टार्क पैट कमिंस को खरीदने के लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिली. हालांकि, आखिर में हैदराबाद ने 20.50 करोड़ देकर कमिंस को खरीदा.

 आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 महंगे खिलाड़ी 

  1. मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ ( केकेआर, 2024)
  2. पैट कमिंस- 20.50 करोड़ (हैदराबाद, 2024)
  3. सैम कुरेन- 18.5 करोड़ (पंजाब किंग्स, 2023)
  4. कैमरून ग्रीन- 17.5 करोड़ (मुंबई इंडियंस, 2023)
  5. बेन स्टोक्स- 16.25 करोड़ (सीएसके, 2023)
  6. क्रिस मॉरिस- 16.25 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स, 2021)
  7. निकोलस पूरन- 16 करोड़ (लखनऊ सुपरजायंट्स, 2023)
  8. युवराज सिंह- 16 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स, 2015)
  9. पैट कमिंस- 15.5 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2020)
  10. ईशान किशन- 15.25 करोड़ (मुंबई, 2022)

डिरेल मिशेल पर सीएसके ने खोला खजाना

वहीं, इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के बाद डिरेल मिशेल सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. सीएसके ने 14 करोड़ खर्च कर डिरेल मिशेल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी हर्ष पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे पहले रोवमेन पॉवेल का सौदा हुआ. जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में खरीदा और अपनी टीम में शामिल किया.

ज़रूर पढ़ें