SRH vs RR: ट्रेविस हेड ने की राजस्थान की जमकर धुलाई, जोफ्रा आर्चर को जड़ा 105 मीटर का गगनचुंबी छक्का

ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में राजस्थान की धुलाई कर दी. आर्चर के एक ही ओवर में 22 रन बटौरे और एक बड़ा छक्का जड़ा.
Travis Head

ट्रेविस हेड (फोटो-IPL)

SRH vs RCB: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. पावरप्ले में 1 विकेट गवाकर 94 रन बना दिए. ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में राजस्थान की धुलाई कर दी. आर्चर के एक ही ओवर में 22 रन बटौरे और एक बड़ा छक्का जड़ा.

पावरप्ले के 5वें ओवर में हेड ने आर्चर का आडे हाथ लिया. पहली गेंद पर चौके के बाद हेड ने दूसरी गेंद पर 105 मीटर का आसमानी छक्का लगाया. इसके बाद इसी ओवर में 3 चौके और लगाए. इस ओवर में एक वाइड के साथ 23 रन बने. हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: SRH vs RR LIVE: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, किशन ने जड़ी फिफ्टी, स्कोर 200 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

ज़रूर पढ़ें