रांची के ‘पोलार्ड’ का IPL में अच्छा नहीं रहा आगाज, झारखंड के आदिवासी खिलाड़ी Robin Minz को 65 लाख में MI ने खरीदा है
'झारखंड के पोलार्ड' का IPL में नहीं चला बल्ला.
Robin Minz: IPL 2025 में जहां एक ओर कुछ युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने निराश किया है. उन्हीं में से एक नाम रॉबिन मिंज का है. झारखंड के इस आदिवासी खिलाड़ी को रांची का पोलार्ड कहा जाता है. मुंबई इंडियंस ने रॉबिन मिंज को मौका दिया लेकिन वो अब तक खुद को साबित नहीं कर सके हैं.
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं रॉबिन
रॉबिन मिंज तगड़े बैटर हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कोई उन्हें ‘झारखंड का गेल’ तो कोई ‘झारखंड का पोलार्ड’ कहता है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो विकेट कीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को कुछ लोग झारखंड का अगला धोनी भी कहते हैं. इसलिए लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है.
बैक टू बैक 2 मैच में फेल
22 साल के रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा है. लेकिन अब तक IPL में उनका बल्ला नहीं चल सका है. बैक टू बैक 2 मैच में वह फेल साबित हुए. गुजरात टाइटंस के साथ खेले मैच में रॉबिन ने 6 गेंदें खेलीं, लेकिन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके पहले CSK के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने इतने ही रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया.
अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल
मुंबई इंडियंस ने उन्हें बैक टू बैक 2 मैच में खेलने का मौका दिया. लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शुरुआती 2 मैच में वह सस्ते में आउट होकर वापस चले गए. फ्रेंचाइजी को उन्हें खरीदने का सौदा महंगा साबित होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में उन्हें अगले मैच में मौका मिलने की राह काफी मुश्किल नजर आती है.