U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी के अंडर-19 खेलने पर भड़के पूर्व कोच WV रमन, बोले- रुक सकता है युवा खिलाड़ी का विकास
वैभव सुर्यवंशी
U19 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट के ‘वंडर बॉय’ कहे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे U19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के साथ हैं. टीम इंडिया के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने उनके चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
WV रमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी राय साझा करते हुए वैभव के विकास पर चिंता जताई है. उनका तर्क है कि जो खिलाड़ी पहले ही ऊंचे स्तर का क्रिकेट खेल चुका है, उसे वापस जूनियर स्तर पर भेजना उसके करियर के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
This could be an unpopular opinion. #Suryavanshi has performed extremely well in the A series and the IPL. Making him play at the U-19 level is likely to be detrimental to his growth. He may win matches no doubt, but it should be always be about the big picture! #indiancricket
— WV Raman (@wvraman) January 15, 2026
“बड़े लक्ष्य की ओर देखें, पीछे न मुड़ें”
रमन का मानना है कि जब कोई खिलाड़ी IPL जैसी हाई-प्रोफाइल लीग और इंडिया-ए जैसे स्तर पर अपनी काबिलियत साबित कर चुका हो, तो उसे वापस U19 में भेजने से उसकी प्रगति की रफ्तार धीमी हो सकती है.
रमन ने लिखा, “यह राय कुछ लोगों को पसंद न आए. सूर्यवंशी ने इंडिया-ए टीम के लिए और IPL में शानदार प्रदर्शन किया है. U19 स्तर पर उन्हें वापस उतारना उनके विकास के लिए नुकसानदेह हो सकता है. वह मैच जिता सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन हमेशा बड़े लक्ष्य को देखना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: U19 World Cup: डेल स्टेन के फैन हैं भारत के ‘मैच विनर’ हेनिल पटेल, USA के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास