IND vs ENG: लॉर्ड्स में गरमाया महौल, बॉल बदलने को लेकर अंपायर से भिड़े कप्तान गिल

भारत की गेंदबाजी के दौरान कप्तान गिल और अंपायर्स के बीच गेंद बदलने को लेकर विवाद देखने को मिला.
Shubman Gill

अंपायर से भिड़े कप्तान गिल

IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट गवाकर 301 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए रूट ने शतकीय पारी खेली और भारत के लिए बुमराह एक बार फिर चमके हैं. भारत की गेंदबाजी के दौरान कप्तान गिल और अंपायर्स के बीच गेंद बदलने को लेकर विवाद देखने को मिला.

गेंद बदलने को लेकर हुई कहासुनी

टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी के 80वें ओवर में नई गेंद ले ली थी. इसके 11 ओवर के बाद गेंद का शेप खराब हो गया. जिस लेकर खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की और जब अंपायर ने बॉल के शेप को चैक किया तो गलता था. लेकिन फिर भी अंपायर ने गेंद नहीं बदली. जिसे लेकर गिल और अंपायर के बीच कहासुनी हो गई. फिर अंपायर ने 99वें ओवर में गेंद को बदल दिया. इस बात को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अंपायर से नाराज नजर आए और 11 ओवर में गेंद खराब होने को लेकर तमज कस रहे थे. उनकी यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई.

यह भी पढ़ें: रीतिका हुड्‌डा समेत हरियाणा की 3 इंटरनेशनल पहलवान डोप टेस्ट फेल, 4 साल के बैन का मंडराया खतरा

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

ज़रूर पढ़ें