14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने रच दिया इतिहास, गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स
वैभव सुर्यवंशी (फोटो-IPL)
IPL 2025: कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 47वां मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने 16वें ओवर में गुजरात के 210 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच में राजस्थान के लिए 14 साल के वैभव सुर्यवंशी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया. आईपीएल में अपना तीसरा मैच खेल रहे वैभव ने शतक लगाकर राजस्थान को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस शतक के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
14 साल के वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. जो आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है. इस पारी नें उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके जड़े. वैभव 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी है. इस दमदार पारी के लिए वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वे आईपीएल में 14 साल 32 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
आईपीएल एम.ओ.एम पुरस्कार जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
14वर्ष 032दिन – 𝗩𝗮𝗶𝗯𝗵𝗮𝘃 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝘃𝗮𝗻𝘀𝗵𝗶*
17वर्ष 039दिन – मुजीब उर रहमान
17 वर्ष 223 दिन – वाशिंगटन सुंदर
आईपीएल में सबसे युवा शतकवीर
14वर्ष 032 दिन – 𝗩𝗮𝗶𝗯𝗵𝗮𝘃 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝘃𝗮𝗻𝘀𝗵𝗶*
19 वर्ष 253 दिन – मनीष पांडे
20 वर्ष 218 दिन – ऋषभ पंत
20 वर्ष 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल
21 वर्ष 123 दिन – वाई जयसवाल
आईपीएल में सबसे तेज़ शतक
30बी – क्रिस गेल बनाम पीडब्लूआई (2013)
35बी – 𝗩𝗮𝗶𝗯𝗵𝗮𝘃 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝘃𝗮𝗻𝘀𝗵𝗶 वी जीटी (2025)*
37बी – यूसुफ़ पठान बनाम एमआई (2010)
38बी – डेविड मिलर बनाम आरसीबी (2013)
39बी – ट्रैविस हेड बनाम आरसीबी (2024)
39बी – प्रियांश आर्य बनाम सीएसके (2025)