Sachin-Laxman के रास्ते पर युवा वैभव सूर्यवंशी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में दिखा सकते हैं दम
वैभव सुर्यवंशी
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का नाम तेजी से उभर रहा है. केवल 14 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली है जो सबसे मन में घर कर गई हैं. चाहे इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, वैभव ने अंडर-19 स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिली मैच में भी वैभव जलवा बिखेर सकते हैं. यह मैट 7 अक्टूबर से खेला जाएगा, जो इस दौरे का आखिरी मैच है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
वैभव का प्रदर्शन खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पहले अंडर-19 रेड बॉल में 221 रन बनाए हैं, जिसमें 12 छक्के और 23 चौके शामिल हैं. यह प्रदर्शन दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाफ उनका खेल बेहतरीन है. वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखकर पुराने क्रिकेट फैंस को सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की याद आ जाती है. जिस तरह इन दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेली थीं, वैभव भी उसी राह पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.
अब तक का प्रदर्शन
अब तक वैभव का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 5 मल्टी डे मैच खेले हैं, जिनमें से 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2 इंग्लैंड के खिलाफ हैं. वैभव ने इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55.25 के औसत और इंग्लैंड के खिलाफ 22.50 के औसत से बल्लेबाजी की है. उन्होंने अब तक 2 शतक लगाए हैं — दोनों ही ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ. इसके साथ आईपीएल 2025 में भी उन्होंने अपने धमाकेदार खेल से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 35 बॉल में अपने शतक से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हाईवोल्टेज रहा भारत-पाक मुकाबला, मच्छरों ने रोका मुकाबला, टॉस पर हुआ ‘ब्लंडर’, रन आउट पर भी गरमाया माहौल