यूथ वनडे में कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 63 गेंदों में जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाया कोहराम
वैभव सुर्यवंशी
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे यूथ ODI मैच में सूर्यवंशी ने अपनी दमदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए मात्र 63 गेंदों में शतक ठोक दिया. उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है.
24 गेंदों में फिफ्टी, 63 में सेंचुरी
वैभव ने इस पारी की शुरुआत से ही अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. उन्होंने केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इसके बाद अगली 39 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. वैभव 74 गेंदों में 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जड़े.
वैभव ने दूसरे ओपनर आरोन जॉर्ज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रनों की विशाल साझेदारी की, जिसने टीम के लिए इस मैच में बड़े स्कोर की नीव रखी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अब तक इस मैच में 5 विकेट गवाकर 331 रन बना लिए हैं. जॉर्ज ने भी शानदार 118 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा, यूथ वनडे में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने जड़ा सबसे तेज शतक
कप्तानी और फॉर्म का बेजोड़ संगम
3 जनवरी से शुरू हुई इस यूथ ODI सीरीज में वैभव ने अपने बल्ले और कप्तानी दोनों से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है. अब तक खेले दोनों मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान आयुष म्हात्रे चोट के चलते टीम में शामिल नहीं है. इसलिए वैभव सुर्यवंशी को टीम की कमान सौंपी गई है. इसके साथ वैभव बल्ले से भी 200 रन बना चुके हैं.