IND vs NZ: वरुण के ‘चक्रव्यूह’ से नहीं निकल सके कीवी, दुबई में मिस्ट्री स्पिनर ने बनाया खास रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती
IND vs NZ: आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूजीलैंड को 250 रन का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा नहीं कर पाई और 205 रन पर ढेर हो गई. भारत ने ये मैच 44 रनों से जीत लिया. इस जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अहम योगदान दिया. वरुण ने 5 विकेट झटके और किसी भी कीवी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. इस प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वरुण के चक्रवात में फंसे कीवी
वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसबेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. वरुण का ये प्रदर्शन (5-42) चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. ये रिकॉर्ड ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम है. जडेजा ने वेस्टइंंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाज
5/36 – रवींद्र जड़ेजा बनाम वेस्टइंडीज
5/42 – वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड
5/53 – मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश
4/38 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
🎯 𝐍𝐨 𝐄𝐬𝐜𝐚𝐩𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐕𝐚𝐫𝐮𝐧'𝐬 𝐖𝐞𝐛! 🕸️🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 2, 2025
Santner had no clue as Varun's cross-seam rocket crashes into the stumps! 4️⃣ and counting! 💥😎#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱… pic.twitter.com/3Lf3L3EXdf
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा Virat Kohli का गजब कैच, अनुष्का को नहीं हो रहा था यकीन