IPL 2025: आरसीबी की जीत के बाद पूर्व मालिक विजय माल्या का पोस्ट वायरल, बेटे सिड का वीडियो भी आया सामने

आरसीबी की जीत के बाद विजय माल्या के बेटे सिड माल्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके बेटे आरसीबी की जीत के बाद भावुक नजर आए.
Vijay Mallya

विजय माल्या

IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकार पहला खिताब जीत लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 190 रन का टारगेट दिया. जिसे पंजाब की टीम हासिल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार खत्म हो गया है. टीम की जीत के बाद पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी बधाई दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वियय माल्या ने दी बधाई

विजय माल्या ने आरसीबी के पहले खिताब जीतने पर टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी है. 2025 के टूर्नामेंट तक शानदार अभियान. बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक संतुलित टीम जो बोल्ड खेल रही है. बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे !!”

आरसीबी की त्रिमुर्ती पर कही यह बात

इसके बाद माल्या ने आरसीबी की त्रिमुर्ती की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, “जब मैंने आरसीबी की स्थापना की थी तो मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 वर्षों से आरसीबी के साथ हैं. मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी के इतिहास का एक अमिट हिस्सा हैं. आखिरकार, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई. बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया. आरसीबी के प्रशंसक सबसे अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं. ई साला कप बेंगलुरु बारुथे!”

बेटे का वीडियो वायरल

आरसीबी की जीत के बाद विजय माल्या के बेटे सिड माल्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके बेटे आरसीबी की जीत के बाद भावुक नजर आए. वीडियो को सिड ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि 18 साल का इंतजार खत्म हो गया है और मुझे पता नहीं है क्या कहना है.

यह भी पढें: Sachin Tendulkar से लेकर Allu Arjun तक… RCB के पहले आईपीएल खिताब जीतने पर सेलिब्रिटीज ने क्या कहा?

ज़रूर पढ़ें