‘मैदान पर उतरो तो पता चलेगा आसान क्या है’, संजय मांजरेकर पर भड़के विराट कोहली के बड़े भाई

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट गलियारों में मैदान के अंदर की जंग अब मैदान के बाहर 'सोशल मीडिया वॉर' में तब्दील हो गई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.
Virat Kohli and vika kohli

विराट कोहली और विकास कोहली

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट गलियारों में मैदान के अंदर की जंग अब मैदान के बाहर ‘सोशल मीडिया वॉर’ में तब्दील हो गई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर विराट कोहली उनके निशाने पर रहे. लेकिन उनकी यह बात विराट के बड़े भाई विकास कोहली को पसंद नहीं आई है.

मांजरेकर की ‘आसान फॉर्मेट’ वाली टिप्पणी

संजय मांजरेकर ने हाल ही में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और केवल वनडे खेलना जारी रखने पर सवाल उठाए थे. मांजरेकर के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में विराट का टेस्ट औसत मात्र 31 रहा और उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को सुधारने की कोशिश नहीं की.

उन्होंने जो रूट का उदाहरण देते हुए कहा कि जहाँ रूट नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, वहीं कोहली टेस्ट से दूर चले गए. मांजरेकर ने कहा, “यह ठीक था कि विराट क्रिकेट छोड़ देते, लेकिन उन्होंने केवल वनडे खेलना चुना, जिससे मुझे निराशा हुई. टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए यह सबसे आसान फॉर्मेट है.”

विकास कोहली का करारा जवाब

विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर मांजरेकर को ‘Mr Expert’ कहकर संबोधित किया और उन पर निशाना साधा. विकास ने लिखा, “मुझे हैरानी है कि ‘Mr Expert of Cricket’ के पास आसान फॉर्मेट को लेकर क्या सुझाव हैं. ऐसा करने के लिए मैदान पर होना पड़ता है. आसान कहना अलग बात है और उसे मैदान पर कर दिखाना बिल्कुल अलग.”

विकास ने आगे यह भी संकेत दिया कि बाहर बैठकर ‘ज्ञान’ देना बहुत सरल है, लेकिन जब टीम के बाकी बल्लेबाज (रोहित, शुभमन, श्रेयस) फेल हो रहे हों और विराट 108 गेंदों पर 124 रन की जुझारू पारी खेल रहे हों, तब उसे ‘आसान’ कहना खिलाड़ी के समर्पण का अपमान है.

यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Retirement: “अब शरीर साथ नहीं दे रहा…”, साइना नेहवाल ने किया संन्यास का ऐलान, लंबे समय से कोर्ट से थीं दूर

संजय मांजरेकर का ‘विवादों’ से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब संजय मांजरेकर किसी विवाद में फंसे हों. उनका इतिहास खिलाड़ियों के साथ टकराव का रहा है. 2019 में उन्होंने जडेजा को ‘बिट्स एंड पीसेस’ खिलाड़ी कहा था, जिसका जडेजा ने कड़ा जवाब दिया था. कोहली की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर भी मांजरेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने राहुल के आत्मविश्वास पर भी टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी.

ज़रूर पढ़ें