सालों बाद सचिन तेंदुलकर से मिलकर भावुक हुए विनोद कांबली, Video Viral
Sachin Tendulkar: मुंबई में 3 दिसंबर 2024 को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण समारोह का आयोजन हुआ. यह आयोजन भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण साबित हुआ, क्योंकि इस मौके पर भारतीय क्रिकेट के दो प्रमुख नाम और बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली एक साथ नजर आए.
VIDEO | Indian cricketing legend Sachin Tendulkar (@sachin_rt) met his childhood friend and former Indian cricketer Vinod Kambli at the unveiling ceremony of memorial for legendary cricket coach Ramakant Achrekar in Mumbai. pic.twitter.com/uTgW0MIfax
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2024
सचिन और कांबली की दोस्ती का सफर
रमाकांत आचरेकर भारतीय क्रिकेट के उन महान कोचों में से एक हैं जिन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को तैयार किया. उन्हीं के कोचिंग में में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने क्रिकेट के शुरुआत की थी. शिवाजी पार्क में उनकी कोचिंग के दौरान ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में बड़ी सफलता पाई और वह आज भी दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. दूसरी ओर, विनोद कांबली अपनी अपार प्रतिभा के बावजूद अपनी गलतियों और अनियमितता के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए.
भावुक कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
सचिन और कांबली की इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि जब सचिन ने खुद आगे बढ़कर कांबली से मुलाकात की तो कांबली ने तुरंत सचिन का हाथ पकड़ लिया. इस मुलाकात के दौरान कांबली काफी भावुक नजर आए. सचिन के पास आकर उन्होंने उन्हें कुछ देर तक गौर से देखा. यह पल उनके बीच की गहरी दोस्ती और अतीत की यादों को बखूबी दर्शाता है.
विनोद कांबली की आर्थिक स्थिति
पिछले कुछ वर्षों में विनोद कांबली का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा है. कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह चलने में असमर्थ नजर आए. इसके अलावा, कांबली ने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर भी खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली पेंशन पर निर्भर हैं, जिससे उनका परिवार चलता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम दे सकती है झटका, खिलाड़ियों की फॉर्म से जूझ रहे मेजबान
कैसा रहा कांबली का क्रिकेट करियर?
विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैचों में 2,477 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में 1,084 रन का योगदान दिया. उनकी बल्लेबाजी शैली और प्रतिभा ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा बनाया था, लेकिन परिस्थितियों ने उनके करियर को सीमित कर दिया.