रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने दिया बड़ा हिंट, जानिए विदेश दौरों पर परिवार को साथ रखने के सवाल पर क्या कहा

विराट कोहली ने विदेशी दौरों के दौरान परिवार के साथ रहने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि मैदान से वापस आने के बाद खिलाड़ी कमरे में अकेले उदास नहीं बैठना चाहते हैं.
Virat Kohli refuse retirement speculations.

विराट कोहली ने रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज किया. दौरों पर परिवार के साथ रहने की वकालत की.

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रिटायरमेंट की अटकलों को टाल दिया. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लेंगे. क्रिकेट के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने विदेशी दौरों के दौरान परिवार की मौजूदगी की वकालत की है. उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में परिवार के साथ रहने से मजबूती मिलती है.

कमरे में उदास नहीं बैठना चाहते खिलाड़ी’

विराट कोहली ने कहा, ‘मैदान से वापस कमरे में लौटकर खिलाड़ी अकेले और उदास नहीं बैठना चाहते हैं. वह नॉर्मल रहना चाहते हैं और परिवार के कारण खिलाड़ियों के जीवन में सतुलन रहता है.’ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की हार के बाद BCCI ने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए थे. BCCI ने विदेशी दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवार के साथ रहने की समय सीमा तय की थी. हालांकि इसके पहले रोहित शर्मा ने भी मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि परिवार साथ ना होने से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: WPL Final: मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन; दिल्ली की फाइनल में लगातार तीसरी हार, नेट साइवर-ब्रंट का दमदार प्रदर्शन

‘क्रिकेट से प्यार अभी कम नहीं हुआ’

क्रिकेट से सन्यास लेने की सभी अटकलों को विराट कोहली ने खारिज कर दिया है. विराट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद के प्रदर्शन से बहुत निराश था। इतना बुरा 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद भी नहीं लगा था. लेकिन क्रिकेट से अभी प्यार है और मैं गेम को एंजॉय कर रहा हूं. जब खेल को अलविदा कहने का समय आएगा तो खुद बता देंगे.’

‘मेरे लंच और छोले-भटूरे की बात ना हो’

एक कार्यक्रम के ब्रॉडकास्ट में निजी जीवन पर पूछे गए सवाल पर विराट कोहली भड़क गए. कोहली ने कहा, ‘ब्रॉडकास्ट शो में खेल के बारे में बात होनी चाहिए है. इस बात पर बात नहीं होनी चाहिए कि मैंने लंच में क्या खाया और ना ही इस बात पर कि मुझे कहां के छोले-भटूरे पसंद हैं.’

ज़रूर पढ़ें