मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर अचानक भड़क गए Virat Kohli, जानें पत्रकार के साथ क्यों हुआ विवाद
Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनके और एक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीवी पत्रकार के बीच बहस की खबरें सुर्खियों में हैं. मामला तब का है जब विराट अपने परिवार के साथ मेलबर्न पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका और अकाय कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे.
ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 की महिला पत्रकार ने उनका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया, जो कि वहां मौजूद थीं. इसे देखकर विराट नाराज हो गए. उन्होंने पत्रकार से कहा कि उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे और केवल उनकी तस्वीरें इस्तेमाल करे. लेकिन पत्रकार ने उनकी बात नहीं मानी. इसी बात पर विराट और पत्रकार के बीच तीखी बहस हो गई.
घटना पर चैनल 7 ने दी प्रतिक्रिया
चैनल 7 की पत्रकार थियो डोरोपोलोस ने अपने बयान में कहा, “विराट कोहली को लगा कि कैमरे उनके बच्चों का वीडियो बना रहे हैं. यह सब एक गलतफहमी थी.” हालांकि, जब कोहली को यह पता चला कि उनके बच्चों का वीडियो नहीं बनाया जा रहा था, तो उन्होंने स्थिति को तुरंत संभाला. उन्होंने चैनल 7 के कैमरामैन से हाथ मिलाया और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए. आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते.”
यह भी पढ़ें: ‘बेइज्जती के चलते संन्यास’ वाले पिता के बयान पर Ravi Ashwin बोले -वे मीडिया ट्रेन्ड नहीं हैं
अब तक ऑस्ट्रेलिया कोहली का प्रदर्शन औसत
विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक इस दौरे पर औसत रहा है. कोहली ने 5 पारियों में केवल 126 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया शतक भी शामिल है. पर्थ के अलावा कोहली की कोई भी बड़ी पारी नहीं आई है. कोहली एक बार फिर बाहर जाती हुई गेंदों से परेशान नजर आ रहे हैं.