विराट-अनुष्का ने नए साल पर दुबई में मनाया धमाकेदार जश्न, ‘किंग’ कोहली ने पत्नी संग शेयर की खास फोटो
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
Virat-Anushka New Year Photo: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ नए साल की पार्टी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे एक घंटे के अंदर ही 4 मिलियन लाइक्स मिल गए. उन्होंने पिछले साल के आखिरी दिन भी एक फोटो शेयर की थी.
‘ब्लू’ ड्रेस में नजर आए किंग कोहली
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर पार्टी की एक फोटो साझा की, जिसमें वे ब्लू रंग के ब्लेजर के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने पूरी तरह से ब्लैक ड्रेस पहनी थी और मैचिंग पर्स भी कैरी किया था.
पिछले दिनों भी शेयर की थी फोटो
पिछले साल यानी कुछ दिन पहले भी विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “अपनी जिंदगी की रौशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं.”
कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी और शतक के साथ घरेलू क्रिकेट में लंबे अंतराल बाद शानदार वापसी की थी. बता दें कि वर्तमान वह अपने परिवार संग दुबई में हैं, जहां यह पार्टी आयोजित की गई थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे
विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल वनडे ही खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 302 रन बनाए थे. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए खेलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-DTC Rule Change: दिल्ली की बसों में इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फ्री सफर का लाभ, बनवाना होगा ये कार्ड