“केवल एक फॉर्मेट खेलूंगा”, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अटकलों को विराट कोहली ने किया खारिज

Virat Kohli: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचौं की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने 17 रन से शानदार जीत हासिल की.
Virat Kohli clarifies he will play only one format and denies Test comeback rumours

विराट कोहली

Virat Kohli: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचौं की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने 17 रन से शानदार जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी दौरान कोहली ने टेस्ट में वापसी पर चल अल रही अटकलों को भी खारिज कर दिया है.

टेस्ट में वापसी नहीं

मैच खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन में कोहली से उनकी टेस्ट वापसी पर सवाल किया. कोहली ने कहा, “हां, हमेशा ऐसा ही रहेगा. मैं बस गेम का एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूँ. खैर, अगर आप, आप जानते हैं, मैंने पिछले 15-16 सालों में 300 से ज़्यादा ODI गेम और बहुत सारा क्रिकेट खेला है. जैसा कि मैंने कहा, अगर आप गेम के टच में हैं और आपको पता है कि जब आप प्रैक्टिस में बॉल मार रहे होते हैं, तो आपके रिफ्लेक्स अच्छे होते हैं, आपकी फिजिकल एबिलिटी लंबे समय तक बैटिंग करने के लिए होती है.”

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची में फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, 52वें वनडे शतक के साथ ‘किंग’ ने मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे

अपना बेस्ट देना चाहता हुं

विराट कोहली ने हर बार अपना बेस्ट देने की बात कही. उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैंने पहले भी कई बार कहा है, अगर मैं कहीं पहुँच रहा हूँ, तो मैं 120% पहुँचूँगा. हाँ, मैं थोड़ा हालात को समझना चाहता था. दिन की रोशनी में कुछ सेशन बैटिंग की और फिर शाम को एक सेशन और फिर मेरी तैयारी पूरी हो गई. मैंने गेम से पहले एक दिन की छुट्टी ली थी. मैं 37 साल का हूँ, इसलिए मुझे रिकवरी का भी ध्यान रखना है.”

ज़रूर पढ़ें