IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की मिस्टेक’ पर विराट कोहली ने ले लिए मजे, बोले- अबे तुझे बॉल नहीं दिख रही…
विराट कोहली ने टीम का मूड लाइट करने के लिए मिमिक्री की
IND vs NZ: रविवार, 2 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप राउंड मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ. इस मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की मिस फील्डिंग देखने को मिली. एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की फील्डिंग टॉप क्लास रही तो भारतीय टीम ने फील्ड पर कई गलतियां की. टीम की कमियों को देख कप्तान रोहित शर्मा गुस्से से भरे दिखे. वहीं, विराट कोहली ने टीम का मूड लाइट करने के लिए मिमिक्री की.
360 डिग्री के एंगल पर घूम गए अय्यर
2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड 250 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जब केन विलियमसन और डेरिल मिचेल क्रीज पर थे, तब श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान हड़बड़ा गए. जैसे ही बॉल उसके पास आई वह उसे पकड़ नहीं पाए. अय्यर ने बॉल पर झपटा तो मारा लेकिन वह उनके हाथ नहीं आ पाया. इसके बाद जब अय्यर उस बॉल को उठाने गए तो उन्हें वह नहीं दिखी. अय्यर 360 डिग्री के एंगल में घूम गए मगर उन्हें गेंद नहीं दिखा पाया.
कोहली ने लिए अय्यर के मजे
बॉल खोजने के दौरान अय्यर कन्फ्यूजन में दिखे. वह फील्ड पर इधर-उधर घूमते रहे और उन्हें पता ही नहीं लगा कि गेंद किधर गई. तभी विराट कोहली उनके पास पहुंचे और उनकी नकल उतारने लगे. विराट ने अय्यर के खराब फील्डिंग पर उनकी मिमिक्री की. इस दौरान कैमरा विराट पर फोकस था और लाइव मैच में हर कोई उनकी मस्ती देख रहा था.
फील्ड पर न्यूजीलैंड की शानदार फील्डिंग
रविवार को हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने मैदान पर शानदार फील्डिंग की. टीम ने इस दौरान 15-20 रन बचाए और तीन शानदार कैच पकड़े. कोहली को आउट करने के लिए ग्लेन फिलिप्स का एक हाथ से कैच सबसे ज्यादा वायरल हुआ. जबकि केन विलियमसन ने दो शानदार कैच लेकर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. अपनी बाईं ओर पूरी लंबाई में गोता लगाते हुए, उन्होंने भारत की पारी के अंतिम ओवरों में रविंद्र जड़ेजा को आउट करने के लिए अपने कमजोर बाएं हाथ का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2025: अवार्ड से चुकी प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’, 97वें ऑस्कर अवॉर्ड का हुआ ऐलान
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में केवल 249 रन ही बना सका. जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 205 रन पर ही सिमट गई और भारत ने 44 रन से जीत हासिल की. भारत की जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने पांच विकेट लिए.