Virat Kohli के आउट होने पर एक्टर अरशद वारसी पर क्यों फूटा आरसीबी फैंस का गुस्सा?

कोहली को गुजरात के युवा गेंदबाज अरशद खान ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद आरसीबी के नाराज फैंस एक्टर अरशद खान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कमेंट करने लगे.
Virat Kohli

विराट कोहली

RCB vs GT: कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. जिसमें गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा और उन्होंने 6 गेंदों में 7 रन की पारी खेली. कोहली को गुजरात के युवा गेंदबाज अरशद खान ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद आरसीबी के नाराज फैंस एक्टर अरशद खान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कमेंट करने लगे.

आरसीबी के फैंस का गुस्सा एक्टर अरशद वारसी पर फूटा. लोग कमेंट करने लगे ‘कोहली आउट कैसे किया’, ‘देख लुंगा तुझे’, ‘आप अच्छे एक्टर के साथ अच्छे बॉलर भी’ और ‘ज्यादा स्मार्ट बन रहा है’. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम का बारिश होने लगा. इस मामले पर लोगों ने जमकर मीम बनाए.

यह भी पढ़ें: RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ पिछले साल थे प्लेयर ऑफ द मैच, अब आरसीबी के खिलाफ साबित हुए ट्रंप कार्ड

आरसीबी को मिली सीजन की पहली हार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने जीटी को 170 रन का टारगेट दिया. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद लिविंगस्टोन (54) और डेविड (32) ने आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. जबाव में उतरी गुजरात ने आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया. जोस बटलर ने नाबाद 73 की पारी खेली.

ज़रूर पढ़ें