IPL 2025 Final: फाइनल मैच में कोहली ने फैंस को किया निराश, 122 के स्ट्राइक रेट से बनाए 43 रन

फाइनल मैच में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन कोहली ने 122 के स्ट्राइक रेट से 43 रन की पारी खेली. जिसमें केवल तीन चौके जड़े.
Virat Kohli

विराट कोहली (फोटो-IPL)

IPL 2025 Final: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजों को पंजाब के कोई मौका नहीं दिया है. टीम 15 ओवर में 4 विकेट गवाकर 132 रन ही बना सकी है. आरसीबी की धुरी कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फाइनल मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके.

कोहली ने किया निराश

फाइनल मैच में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन कोहली ने 122 के स्ट्राइक रेट से 43 रन की पारी खेली. जिसमें केवल तीन चौके जड़े. भले ही कोहली ने फाइनल के लिहास से धीमी पारी खेली. लेकिन कोहली ने एक छोर संभाल कर आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने पहले मयंक अग्रवाल और फिर रजत पाटीदार के साथ पार्टनरशिप बनाकर आरसीबी के स्कोर को 100 पार करा दिया.

शानदार रहा है सीजन

विराट कोहली के लिए 2025 आईपीएल सीजन शानदार रहा है. कोहली ने इस सीजन खेली 15 पारियों में 54 के औसत से 657 रन बनाए हैं. जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस सीजन कोहली का हाईस्कोर 73 रन का रहा है. कोहली ने इस सीजन लगातार तीसरा बार 600 रन का आंकड़ा पार किया है. वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: ‘भारत माता की जय’ से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने बांधा समां

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

ज़रूर पढ़ें