पर्थ टेस्ट में Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

विराट कोहली अपने बल्ले से हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. फिर चाहे मैच घर पर हो या ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने लगातार रन बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए हैं.  
Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जिससे बल्लेबाजी को मजबूती देने का दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर होगा.  विराट कोहली अपने बल्ले से हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. फिर चाहे मैच घर पर हो या ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने लगातार रन बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए हैं.

कोहली के पास नया कीर्तिमान रचने का मौका

पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली के पास दो दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं. इनमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. यह प्रदर्शन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनाता है.

विराट कोहली पर्थ टेस्ट के दौरान अगर 33 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा (2074 रन) को पीछे छोड़ देंगे. इसके बाद, अगर वह 101 रन और बना लेते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ (2143 रन) को भी पछाड़ देंगे. यह कोहली को इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा देगा.

सचिन हैं टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 74 पारियों में 3630 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली को इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा.

यह भी पढ़ें: ‘पैसों के लिए नहीं छोड़ी टीम’- मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने पर Rishabh Pant ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर – 3630 रन (74 पारियां)
2. वीवीएस लक्ष्मण – 2434 रन (54 पारियां)
3. राहुल द्रविड़ – 2143 रन (54 पारियां)
4. चेतेश्वर पुजारा – 2074 रन (45 पारियां)
5. विराट कोहली – 2042 रन (44 पारियां)

ज़रूर पढ़ें