क्या Virat Kohli ने मुशीर खान को पानी पिलाने वाला बोलकर चिढ़ाया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
विराट कोहली और मुशीर खान
IPL 2025: कल आरसीबी और पंजाब के बीच क्वालिफायर-1 मैच खेला गया. आरसीबी ने एकतरफा मैच में पंजाब को 6 विकेट से हराकर चौथी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और आरसीबी ने आसानी से मैच जीत लिया. इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं बोला. उन्होंने केवल 12 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद भी कोहली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरहसल पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 20 साल के युवा बल्लेबाज मुशीर खान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए आए. जब मुशीर क्रजी पर आए तब कोहली पीछे स्लिप में खड़े थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विकेट के पीछे से कुछ कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि दिग्गज बल्लेबाज ने क्या कहा. लेकिन इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
"Pani Pilata Hai…" Virat Kohli making fun of 20 year old #PunjabKings player #Musheerkhan
— Swastika Sruti (@SrutiSwastika) May 29, 2025
This looks really saddening when a 20 year old is on the field batting against #RCB and being a legend for many; you make fun of him by saying "ye pani pilata h ". #shamelessViratKohli pic.twitter.com/xJe5gwQsM9
Kohli saying "Ye to Pani pilata hai" to young Musheer Khan. Kohli is such a creep and shameless person. pic.twitter.com/Zs2GGDUGBN
— RISHIT SHARMA (@Rishit_264) May 29, 2025
कोहली हो रहे ट्रोल
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग विराट कोहली को ट्रोल करने लगे. युजर्स ने लिखा कि कोहली एक युवा को डेब्यू पर पानी पिलाने वाला कह कर चिढ़ा रहे हैं. इसके अलावा कई युजर्स ने कोहली के पक्ष में लिखा कि कोहली केवल यह कह रहे थे कि अभी पानी पिलाकर गया है और अब बल्लेबाजी कर रहे हैं. हाल ही में जब पंजाब और आरसीबी का लीग स्टेज मैच खेला गया था. तब कोहली ने मुशीर को अपनी बैट भी गिफ्ट किया था.
I deleted my previous tweet on Musheer & Virat incident coz I misinterpreted and fell for twitter agenda from Virat's haters.
— Rajiv (@Rajiv1841) May 29, 2025
Virat was no way demeaning Musheer Khan but he was saying, "Ye abhi paani pilaa ke gya tha aur ab batting krne aa gya" as he was surprised to see him bat… pic.twitter.com/KYdTJmE54G
यह भी पढ़ें: ‘नहीं जीती RCB तो पति को दे दूंगी तलाक…’ मैच के बीच पोस्टर लेकर पहुंची महिला का फोटो वायरल