“सबसे खुशी का पल… एक दुखद घटना में बदल गया”, बेंगलुरु भगदड़ पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli: हादसे के तीन महीन के बाद आज टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा की टीम के लिए सबसे खुशी का पल, एक दुखद घटना में बदल गया.
Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस साल आईपीएल 2025 में 17 साल के बाद अपना पहला खिताब जीता. लेकिन जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ ने इस जश्न को फीका कर दिया. फाइनल मैच के बाद बेंगलुरु में जश्न का महौल था. लेकिन स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे. इस हादसे के तीन महीन के बाद आज टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा की टीम के लिए सबसे खुशी का पल, एक दुखद घटना में बदल गया.

तीन महीने बाद बोले कोहली

विराट कोहली ने आरसीबी के एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ज़िंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता. जो हमारी फ्रैंचाइज़ी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था… वह एक दुखद घटना में बदल गया. मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूँ और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूँ जिन्हें हमने खो दिया… और हमारे उन प्रशंसकों के लिए जो घायल हुए. आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम सब मिलकर देखभाल, सम्मान और ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.”

बता दें कि कुछ दिन पहले आरसीबी ने भी पूरे तीन महीने के बाद इस दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसके साथ टीम ने आरसीबी केयर फंड का भी ऐलान किया. टीम ने 4 जून को भगदड़ में जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों के लिए 25-25 लाख की सहायता का भी ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में नजर अंदाज होंगे कुलदीप यादव, इस पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

रंग में पड़ा भंग

फैंस खुशी से झूम रहे थे. लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस जुट और भगदड़ मच गई. इसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. बाद में बताया गया की स्टेडियन के बाहर सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं थे. इस कार्यक्रम को जल्दबाजी में आयोजित किया गया. पुलिस से इस कार्यक्रम के बारे में अनुमति नहीं ली गई थी. इसके साथ कर्नाटक के सीएम ने भी एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जहां आरसीबी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस जगह भी हजारों की संख्या में फैंस जुटे थे.

ज़रूर पढ़ें