अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करने पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे Virat Kohli, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

आईपीएल 2025 के बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आयोध्या पहुंचे हैं. दोनों ने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन की.
Virat Kohli

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आयोध्या पहुंचे हैं. दोनों ने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन की. मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर तिलक किया. इस दौरान मंदिर परिसर में उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैन्स भी उमड़े. इससे पहले 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के यहां भी पहुंचे थे.

हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत संजय दास जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आध्यात्म, संस्कृति, ईश्वर और सनातन धर्म से गहरा लगाव है. उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन किए और फिर भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने यहां आध्यात्म और पौराणिक चीजों पर भी चर्चा की.”

बता दें कि कोहली और अनुष्का दोनों ही न केवल अपने-अपने क्षेत्रों में सफल हैं, बल्कि आध्यात्मिकता के प्रति भी गहरी आस्था रखते हैं. वे हाल ही में वृंदावन भी पहुंचे थे. इसके पहले जनवरी में अपनी बच्चों के साथ संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे थे.

आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं कोहली

विराट कोहली फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दमदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 7 अर्धशतक के साथ 548 रन बनाए हैं. कोहली ने हाल ही में लखनऊ में हैदराबाद के खिलाफ 43 रन की पारी खेली. लेकिन टीम को हार मिली. अब लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ के खिलाफ खेलेंगे. कोहली की टीम आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC: दिल्ली ने पंजाब को दिया झटका, 6 विकेट से जीत के साथ खत्म किया सीजन

ज़रूर पढ़ें