VHT 2025: विजय हजारे में कोहली का ‘विराट’ अवतार, गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

VHT 2025: बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे दिल्ली बनाम गुजरात के मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है.
Virat Kohli VHT 2025

विराट कोहली

VHT 2025: बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे दिल्ली बनाम गुजरात के मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है. गुजरात के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

कोहली की दमाकेदार पारी

विराट कोहली की इस पारी में वह ‘विंटेज’ कोहली नजर आए, जो पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के जल्दी आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने 5वें गियर में बल्लेबाजी शुरू की. अपनी 77 रनों की पारी (61 गेंद) के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. अर्धशतक पूरा करते समय उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब था, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: बिहार के ‘लाल’ वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे ‘हिटमैन’

विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. लेकिन आज रोहित शर्मा ने फैंस को निराश किया है. जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मुंबई की पारी का आगाज करने उतरे रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर अपना पसंदीदा ‘पुल शॉट’ खेलने की कोशिश की. हालांकि, गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक से नहीं हुआ और गेंद सीधे स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर जगमोहन नगरकोटी के हाथों में जा समाई.

ज़रूर पढ़ें