रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करेंगे Virat Kohli, दिल्ली टीम के साथ की प्रैक्टिस शुरू
विराट कोहली
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. विराट आखिरी बार साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले थे. उस वक्त कोहली भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे, और आज वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतकों के साथ बड़े दिग्गजों में शामिल हैं. विराट के नाम अब तक हैं और वह दिल्ली की रणजी टीम के लिए एक प्रेरणा साबित हो सकते हैं.
आज से कोहली ने दिल्ली टीम के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. दिल्ली की टीम को अपना अंतिम ग्रुप मैच 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेलना है. विराट को 27 जनवरी को आधिकारिक तौर पर इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया.
विराट से होगी बड़ी उम्मीद
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि विराट का टीम में आना युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है. उनका अनुभव टीम के लिए बेहद उपयोगी होगा. टीम में नवदीप सैनी के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने विराट के साथ खेला नहीं है. कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना युवाओं को सीखने का मौका देगा.
डीडीसीए ने की कई तैयारियां
लंबे समय के बाद विराट कोहली दिल्ली के लिए मैदान पर उतरेंगे. डीडीसीए ने इस मौके को खास बनाने के लिए कई तैयारियां शुरु कर दी हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने के लिए दर्शकों को बैठाने के लिए डीडीसीए ने कई स्टैंड्स को खोलने का आदेश दे दिया है. विराट कोहली के लिए फैंस के प्यार को देखते हुए भीड़ को संभालने के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah बने 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
दिल्ली रणजी टीम का स्क्वाड
आयुष बडोनी (कप्तान) विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.