Virat Kohli लेंगे संन्यास? ‘डक’ पर आउट होने के बाद इस इशारे ने तोड़ा फैन्स का दिल, Video
विराट कोहली
Virat Kohli Retirement Chatter: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुरा सपना साबित हो रही है. पहले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले विराट दूसरे मुकाबले में भी खाता नहीं खोल सके और जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. एक तरफ, 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट के खेलने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. दूसरी तरफ, लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने और पवेलियन लौटते वक्त किए गए एक इशारे के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि कहीं विराट कोहली ने संन्यास लेने का मन तो नहीं बना लिया है.
कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली एडिलेड के मैदान पर खेलने उतरे तो दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया. लेकिन, दर्शकों का ये जोश कुछ देर ही कायम रहा और जेवियर बार्टलेट ने अपने एक ही ओवर में गिल के बाद कोहली को भी पवेलियन भेजकर भारतीय फैन्स का दिल तोड़ दिया. गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को विराट ने बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश की. लेकिन फ्लिक मिस हुआ और बॉल पैड्स पर जा लगी. इस तरह अंपायर ने विराट को एलबीडबल्यू करार दिया. विराट ने इसके बाद रोहित से जाकर बात की लेकिन रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन की तरफ लौटने लगे.
एक इशारे से संन्यास की अटकलें तेज
विराट कोहली के हाव-भाव से समझा जा सकता था कि वे लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद किस कदर निराश थे. विराट जैसे ही बाउंड्री के करीब पहुंचे, स्टैंड्स में भारतीय फैंस ने अपनी सीट से खड़े होकर तालियों के साथ उनका अभिवादन किया. विराट ने हाथों में दस्ताना लेकर जिस तरह से फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया, हर तरफ अलग ही चर्चा शुरू हो गई.
कोहली के इशारे से संकेत मिल रहा था कि वह एडिलेड के मैदान पर शायद दोबारा न दिखें. वहीं ये भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला उनका आखिरी वनडे मैच साबित हो सकता है और कोहली रिटायरमेंट की घोषणा भी कर सकते हैं.
pic.twitter.com/6gaNct5fXF#ViratKohli’s back-to-back ducks have broken many hearts in India. Also, this is the first time ever that he’s scored back-to-back ducks in ODI cricket.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) October 23, 2025
No matter how great a player is, there’s no better practice than match practice. @GautamGambhir and…
कोहली के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट न केवल शून्य पर आउट हुए, बल्कि 17 सालों के ODI करियर पर यह पहली बार हुआ, जब दो लगातार मैचों में यह स्टार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका. इस तरह, उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया. दरअसल, एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस स्टार बल्लेबाज ने एडिलेड में 975 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.
विराट कोहली पर ज्यादा दबाव
लंबे समय बाद मैदान पर लौटे कोहली से वनडे मुकाबलों में रन की उम्मीद की जा रही थी. 2027 के वर्ल्ड कप के मद्देनजर माना जा रहा है कि विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा अगर यहां फ्लॉप हुए तो उनके लिए आगामी वर्ल्ड कप में खेल पाना मुश्किल हो जाएगा. रोहित ने भी पहले मुकाबले में निराश किया था और 8 रन बनाकर आउट हुए थे. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली. ऐसे में दबाव विराट कोहली पर ज्यादा रहेगा और अब सबकी नजरें सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले पर होंगी.