वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत ने लगाई विकेट की झड़ी, 5 मैचों में बटोरे 24 विकेट

वेदांत सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 2 बार पारी में 5 विकेट हॉल पूरा किया, जबकि 2 बार 4-4 विकेट भी झटके.
vedant sehwag

आर्यवीर और वेदांत

Vedant Sehwag: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी के सामने बड़े-बड़े गेंदबाज भी बेबस नजर आते थे. उनके दोनों बेटे आर्यवीर और वेदांत भी अपने पिता की तरह बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर उभर रहे हैं. सहवाग के छोटे बेटे वेदांत दिल्ली की अंडर-16 टीम में खेलते हैं और वह विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं. इस दौरान वेदांत ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया है.

वेदांत ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के 5 मैचों में 24 विकेट झटके हैं. ऑफ स्पिनर वेदांत के इस कमाल से वीरेंद्र सहवाग भी खुश हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटे वेदांत की बॉलिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है और जमकर तारीफ की है. उन्होंने जाे वीडियो शेयर किया है उसमें वेदांत बल्लेबाजों को आउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ सहवाग ने लिखा है, ‘वेदांत सहवाग बढ़िया खेले.5 मैच 24 विकेट, शानदार…’

ऑलराउंडर हैं वेदांत

वेदांत एक स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी के जरिए अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं. वेदांत सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 2 बार पारी में 5 विकेट हॉल पूरा किया, जबकि 2 बार 4-4 विकेट भी झटके. दिल्ली की ओर से वेदांत सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वह अपनी टीम की ओर से 10 विकेट या इससे ज्यादा लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की हार पर भड़के सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा और कोचिंग स्टाफ पर तीखा हमला

आर्यवीर करते हैं विस्फोटक बल्लेबाजी

Vedant Sehwag: वहीं सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर पिता की तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. हाल ही दिल्ली की अंडर-19 टीम की तरफ से कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. तब वीरेंद्र सहवाग ने बेटे की ये न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तब लोगों ने भी आर्यवीर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी.

ज़रूर पढ़ें